23वां अंतर्राष्ट्रीय हमदर्द विरासती मेला आज


कपूरथला, 19 फरवरी (अमरजीत कोमल) : 23वां अंतर्राष्ट्रीय हमदर्द विरासती मेला 20 फरवरी गुरुवार सुबह 10 बजे विरसा विहार केंद्र कपूरथला में करवाया जा रहा है। मेले के मुख्य प्रबंधक व पंजाबी सभ्याचारक पिड़ के महासचिव बिक्रमजीत बिक्की ने बताया कि मेले संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि हमदर्द मेले में इस वर्ष साफ-सुथरी गायकी व लोक संगीत में दिए गए योगदान के लिए सरवजीत कौर को हमदर्द अवार्ड से नवाजा जाएगा। उक्त अवार्ड देने की रस्म पद्मभूषण डा. बरजिंदर सिंह हमदर्द मुख्य संपादक रोजाना अजीत निभाएंगे। इसके अतिरिक्त मेले में प्रसिद्ध गायक सुरिंदर लाडी, जैली, कुलबीर ओर रोबिन राज को विशेष सम्मान दिया जाएगा। बिक्रमजीत बिक्की ने बताया कि पंजाबन मुटियार के मुकाबले में अव्वल रहने वाली युवतियों को एस.एस. दूहड़े सेवानिवृत उप आबकारी और कर कमिशनर और बी.के. विर्दी आबकारी व कर कशिनर गहने गट्टे और नगद ईनाम से नवाजेंगे। उन्होंने कहा कि मेले का उद्घाटन प्रसिद्ध सोशल वर्कर सोनिया विर्दी की ओर से किया जाएगा और जागो जगाने की रस्म श्रीमती व श्री गौतम अग्रवाल व श्रीमती व श्री विनय आहूजा निभाएंगे तथा पिड़ की ओर से प्रकाशित सुवीनर लोकार्पित करने की रस्म लछमण सिंह तहसीलदार और पंजाबी सभ्याचार पिड़ के पथ प्रदर्शक जगमोहन सिंह सोढी की ओर से निभाई जाएगी।