एयर इंडिया का बड़ा फैसला, 20 जून तक चीन नहीं जाएगा कोई यात्री विमान

नई दिल्ली, 20 फरवरी : एयर इंडिया ने चीन के लिए सभी उड़ानें फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है। एयर इंडिया के फैसले के मुताबिक, 20 जून तक के लिए चीन की सभी उड़ानें स्थगित रहेंगी। इसके पहले एयर इंडिया ने 28 मार्च तक चीन के लिए सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया था। दरअसल, कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते एयर इंडिया ने चाइना के लिए उड़ान रद्द करने की तारीख को और बढ़ा दिया है। कल देर शाम एयर इंडिया में हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, आज इस फैसले पर सीएमडी एयर इंडिया आधिकारिक मुहर लगाएंगे।