कोरोना : सरकार ने राहत नहीं दी तो दवाइयों की कमी भी होगी, दाम भी बढ़ सकते हैं

नई दिल्ली, 20 फरवरी : दवा कम्पनियों का कहना है कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर भारत की फार्मा इंडस्ट्री यानी दवा सैक्टर पर पड़ा है। अगर सरकार ने कुछ बड़़े कदम नहीं उठाए या फिर राहत नहीं दी तो आने वाले समय में भारत में न केवल दवाइयों की कमी हो सकती है, बल्कि इनकी कीमतें 20 से 30 पर्सेंट तक बढ़ सकती हैं। ऐसे में सरकार को तेज गति से इस तरफ कदम उठाने चाहिए। सूत्रों के अनुसार अब सरकार इन मुद्दों पर जल्द ही मंत्रालयों की सचिवों के साथ बैठक कर ठोस कदम उठा सकती है। सप्लाई के मामले में सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसलिए दवा कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने नीति आयोग के सामने कोरोना वायरस के असर को लेकर अपनी बातें रखीं।