नहीं रहे कंट्रोल-सी व कंट्रोल-वी के जनक लॉरी टेस्लर

वाशिंगटन, 20 फरवरी (अ.स.) : इस दुनिया में जिसने भी कम्प्यूटर या स्मार्टफोन यूज़ किया है उन्होंने कंट्रोल सी और कंट्रोल वी प्रयोग किया होगा। कम्प्यूटर यूज़ के दौरान इन ‘की’ का काफी बार इस्तेमाल होता है। इन दोनों ‘की’ का आविष्कार करने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर लॉरी टेस्लर का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लॉरी टेस्लर ने 1960 में अमरीका के सिलिकान वैली में कम्प्यूटर इंजीनियर के तौर पर काम करना शुरू किया था। उन्होंने अपने काम को सरल बनाने के लिए कम्प्यूटर में कंट्रोल-सी व कंट्रोल-वी कमांड का ईजाद किया था।