दुबई : 20 लाख डॉलर की घड़ियां चुराने के आरोप में भारतीय गिरफ्तार 

दुबई, 20 फरवरी (भाषा) : संयुक्त अरब अमीरात में दुबई के प्रसिद्ध गोल्ड सौक की एक दुकान से 20 लाख अमरीकी डॉलर की 86 महंगी घड़ियां चुराने के आरोप में 26 साल के एक भारतीय को पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार यह शख्स सफाई कर्मी के तौर पर काम करता है। उसपर गहनों की उस दुकान से कीमती घड़ियां चुराने का आरोप है जहां वह काम करता था। दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इनटेंस में उसके मामले की सुनवाई हो रही है। खबर में कहा गया है कि नाइफ थाने में छह जनवरी को 83 लाख दिरहम (20 लाख डॉलर) की 86 घड़ियों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इराकी कारोबारी (51) ने लोक अभियोजक जांचकर्ता के सामने कहा कि गोल्ड सौक में मेरी घड़ियों और गहनों की दुकानें हैं।