‘शूटर’ पर लगाई पाबंदी हटाने हाईकोर्ट पहुंचे प्रोड्यूसर

चंडीगढ़, 20 फरवरी (सुरजीत सिंह सत्ती) : गैंगस्टर सुखा काहलवां पर आधारित बनी फिल्म ‘शूटर’ पर पंजाब सरकार द्वारा लगाई पाबंदी हटाने के लिए प्रोडयूसर केवल सिंह ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। याचिका पर सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है। दूसरी ओर केवल सिंह के वकील विपुल बबुता का कहना है कि फिलहाल फिल्म की रिलीज़िंग न करने का फैसला लिया गया है। वह भी एक तथ्य है कि सैंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन द्वारा फिल्म का सैंसर सर्टीफिकेट अभी नहीं दिया गया है तो इसके बिना फिल्म रिलीज़ हो ही नहीं सकती। केवल सिंह ने याचिका में आरोप लगाया है कि गृह सचिव और डी.जी.पी. द्वारा सैंसर बोर्ड के साथ सम्पर्क कायम कर यह कहते फिल्म का सर्टीफिकेट जारी करने में समस्याएं खड़ी की जा रही हैं कि फिल्म सुखा काहलवां से संबंधित है। कहा कि पुलिस द्वारा पंजाब में फिल्म के प्रदर्शन प्रति भी समस्याएं गिराई जा रही हैं, जोकि गैरकानूनी कार्रवाई है। याचिका में कहा है कि सैंसर बोर्ड को फिल्म का सर्टीफिकेट जारी करने के लिए अर्जी दी हुई है पर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई या फैसला नहीं किया गया। उन्होंने तथ्यों से हाईकोर्ट से मांग की गई है कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में फिल्म के प्रदर्शन पर लगाई रोक का आदेश रद्द किया जाए और सैंसर बोर्ड को हिदायत की जाए कि वह फिल्म का सैंसर जारी करने की अर्जी पर फैसला लें।