हमेशा अपने किरदारों को समझा जॉन अब्राहम

हमेशा देश के प्रति समर्पित फिल्मों में एक्शन रोल करने वाले जॉन अब्राहम ने अब काफी गंभीर और देश भक्ति वाले किरदारों को
तवज्जों दी है। फिल्म ‘अटैक’ भी देश-भक्ति से लिपटी हुई होगी। इसमें उनकी हीरोइन होगी जैकलीन फर्नांडीज़। लक्ष्य राज आनंद
द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉन मुख्य किरदार में और ट्रिपल रोल को अदा करेंगे। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी खुद को आजमा
चुके जॉन हमेशा अपने किरदारों को पहले समझते हैं। यहां तक कि वह किसी भी फिल्म की शूटिंग के समय यह समझ जाते हैं कि
उनकी कौन-सी फिल्म कितना कमाएगी और कहां तक जायेगी। इसलिए वह काम को लेकर चिंता नहीं करते। बस एक बतौर एक्टर
काम करते हैं। जॉन ने अब तय कर लिया है कि पहले कहानी सुनूंगा फिर फिल्म को हां करूंगा। जॉन अब अपनी फिल्मों से संतुष्ट
रहते हैं। निर्माता के रूप में भी खुद को काफी आगे तक लेकर गये हैं जॉन। उन्होंने ‘मद्रास कैफे’, ‘परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण’
और ‘बाटला हाऊस’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। जोकि इंडस्ट्री में काफी अच्छा प्रदर्शन कर गई। दर्शकों को काफी अच्छी भी
लगी। जॉन हमेशा अलग चीज़ों को ध्यान में रखकर फिल्म करते हैं। जॉन इब्राहिम जल्द ही मोहित सूरी के साथ अपनी अगली फिल्म
विलियन-2 में काम करेंगे। यह फिल्म 25 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। इस फिल्म में जॉन इब्राहिम पहली बार एक विलन के
रूप में दिखाई देंगे।