जब उड़ान भरते समय विमान का टायर टूटने से यात्रियाें की जान पड़ी खतरे में

एडमिंटन, 21 फरवरी (दर्शन सिंह जटाणा): कनाडा के एक एयरपोर्ट से टोरांटो उड़ान भरने वाले एक विमान का एक टायर अचानक टूट जाने से विमान के पायलट ने बड़ी मुश्किल से विमान को उड़ान में सफलता हासिल की वहीं विमान को उतारते समय पायलट ने एमरजैंसी घोषित कर दी और पूरी सूझबूझ से काम लिया जिस कारण विमान में सवार 157 यात्रियों की जान बचाई जा सकी। विमान से बाहर आए यात्रियों ने जहां विमान के पायलट की सूझबूझ का आभार जताया वहीं उनकी सांस में सांस आई।  उल्लेखनीय है कि इस प्रकार के हादसे बेहद कम होते हैं जिसे लेकर इस घटना की जांच की जा रही है। बताना चाहते हैं कि पिछले कुछ समय से कई विमान हादसे हुए हैं और बेहद कीमती जानें गईं हैं जिसे लेकर कनाडा सरकार पहले ही काफी गम्भीर थी।