मांग घटने से प्याज, लहसुन नरम-आलू मजबूत

नई दिल्ली, 21 फरवरी (एजेंसी): ग्राहकी कमजोर होने के कारण आजादपुर मंडी में प्याज व लहसुन के भाव 100/500 रुपए प्रति 40 किलो घट गये। जबकि आवक कमजोर होने से आलू में मजबूती का रुख रहा। महाशिवरात्रि पर्व के कारण ग्राहकी कमजोर होने से प्याज के भाव 100 रुपए घटकर पुणे के भाव 900/1000 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। उठाव न होने से नासिक व गुजरात के भाव 700/1000 रुपए प्रति 40 किलो पर सुस्त रहे। मंडी में प्याज की आवक 60 गाड़ी के लगभग की रही। मध्य प्रदेश की मंडियों से आवक बढ़ने से लहसुन के भाव 500 रुपए घटकर 1500/3500 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। जबकि आवक कमजोर होने तथा ग्राहकी निकलने से पंजाब के आलू के भाव 25 रुपए सुधरकर 500/600 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। यूपी के आलू के भाव 600/700 रुपए प्रति 50 किलो पर टिके रहे। मंडी में आलू की आवक 85 गाड़ी के लगभग की रही। छिटपुट मांग से अदरके भाव 45/55 रुपए प्रति किलो पर मजबूत रहे। आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से देसी फलों में केले के भाव 100 रुपए बढ़कर 1900/2200 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। कश्मीरी सेब भी बिकवाली कमजोर होने से 35/70 रुपए प्रति किलो पर टिके रहे। विदेशी फलों में इटली के सेब के भाव 100/400 रुपए बढ़कर 2300/2800 रुपए प्रति 18 किलो हो गये। बिकवाली कमजोर होने से चेरी (चिली) के भाव 200 रुपए बढ़कर 6000/6400 रुपए प्रति 5 किलो हो गये। जबकि मांग घटने से इमली के भाव 20 रुपए घटकर 160/200 रुपए प्रति किलो रह गई।