पारिवारिक रिश्तों की नोक-झोंक को दर्शाएगी फिल्म ‘इक्को-मिक्के’ : सतिंदर सरताज

जालन्धर, 21 फरवरी (हरविंदर सिंह फुल्ल): हालीवुड फिल्म ‘ब्लैक प्रिंस’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले प्रसिद्ध गायक व अभिनेता सतिंदर सरताज अब पंजाबी फिल्म में भी नज़र आएंगे। निर्देशक पंकज वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इक्को-मिक्के’ के ज़रिये पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे सतिंदर सरताज टीवी व बालीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अदिति शर्मा फिल्म के प्रचार के लिए ‘अजीत भवन’ जालन्धर पहुंचे। यहां फिल्म संबंधी बात करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि प्यार में जल्दी से किए फैसलों का पति-पत्नी के रूप में आपसी विश्वास व ज़िम्मेवारियों की नोक-झोंक का नतीजा क्या निकलता है। यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि 13 मार्च को रिलीज़ हो रही इस फिल्म के संगीत को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार दिया जा रहा। सतिंदर सरताज ने कहा कि वह पीरियड फिल्में कर ज्यादा खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस कहानी का चयन करने से पहले वह लगभग 92 स्क्रिप्टें छोड़ चुके थे। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘इको-मिके’ साफ सुथरी फिल्म है और इसे हर वर्ग का व्यक्ति परिवार के साथ बैठकर देख सकता है। फिल्म में सरदार सोही, महांवीर भुल्लर, शिवानी सैनी, वंदना शर्मा, बिगो बलविंदर, विजय कुमार, नवदीप कलेर, मनिंदर वैली, राज धालीवाल, नूर चाहल व उमंग शर्मा द्वारा भी बेहतरीन भूमिका निभाई गई है।