रुड़के कलां में 23 फरवरी तक भाई रणजीत सिंह ढडरियां वालों के दीवान रद्द

नदामपुर चन्नो, 21 फरवरी (हरजीत सिंह निरमान): भाई रणजीत सिंह ढडरियां वालों ने कहा कि वह अपनी मज़र्ी से ही स्टेजाें पर जाना बंद कर रहे हैं क्योंकि वह कौम में लड़ाई नहीं करवाना चाहते। आज तक इंसाफ न तो इन्होंने किया है और न इनसे मुझे कोई उम्मीद है। मैंने सिस्टम से सवाल किया है और करूंगा। यह विचार एक निजी चैनल के साथ बातचीत करते हुए भाई रणजीत सिंह ढडरियांव वालों ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि वह सम्मान के साथ अकाल तख्त के जत्थेदार साहिब से अपील करते हैं कि उन्होंने सभी ओर शोर मचा रखा है कि संवाद के साथ छेड़छाड़ करते हैं और आपसे विनती है कि चैनल पर बैठकर एक घंटा हम आएंगे और टाइम 40 मिनट आप सवाल करेंगे और 20 मिनट में वह जवाब देंगे। उन्होंने हमेशा श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज बाणी का प्रचार किया है और सच का प्रचार किया है जोकि कुछ विरोधियों को बर्दाश्त नहीं हुआ। इसी दौरान बरनाला ज़िले के रुड़के कलां में 21 से 23 फरवरी तक भाई रणजीत सिंह ढडरियां वालों के होने वाले रात्रि के दीवान रद्द कर दिए गए हैं। रुड़का कलां दीवान कमेटी ने कहा कि दीवान करवाने की तिथियों का ऐलान दोबारा किया जाएगा।