लुधियाना में शिवसेना नेता के दफ्तर के बाहर फायरिंग

लुधियाना, 22 फरवरी (परमिंदर सिंह आहूजा): थाना मोती नगर के अंतर्गत पड़ते क्षेत्र सैक्टर-40 के नज़दीक आज दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों द्वारा हिन्दू शिवसेना नेता अमित अरोड़ा पर फायरिंग कर दी, परंतु खुशकिस्मती से वह बाल-बाल बच गए। घटना आज रात्रि पौने 9 बजे के करीब उस वक्त हुई जब अमित अरोड़ा अपने दोस्त व हिन्दू शिवसेना यूथ नेता मनी शेरा के कार्यालय में बैठे थे। मनी शेरा का कारों की खरीदो-फरोख्त का काम है और अकसर शाम को अमित अरोड़ा इस कार्यालय में ही बैठते हैं। आज रात्रि अमित अरोड़ा व उसका दोस्त मनी कार्यालय बंद करने की तैयारी कर रहे थे और कार्यालय से बाहर निकलने ही वाले थे कि मोटरसाइकिल सवार 2 हमलावरों द्वारा वहां फायरिंग शुरू कर दी, ऐसा होता देख अमित व उसका दोस्त मनी कार्यालय के गेट तक आ गए, जबकि अमित अरोड़ा का अंगरक्षक कार्यालय के बाहर कुछ ही दूरी पर खड़ा था और गोलियां सुनने की आवाज़ सुनकर वह भी वहां आ गया, परंतु उस समय तक हमलावर फरार हो चुके थे। हमलावरों द्वारा चलाई गईं गोलियाें में से एक गोली वहां खड़ी इन्डैवर कार में जा लगी। मनी द्वारा इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई। सूचना मिलते ही ज़िला के उच्च पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद शहर में सख्त नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस द्वारा घटना के बाद शहर में रैडअलर्ट जारी किया गया है। घटनास्थल के नज़दीक लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस द्वारा चैक किए जा रहे हैं ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके। देर रात्रि खबर लिखे जाने तक हमलावरों का  कहीं पता नहीं चला था। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2016 में भी हमलावरों द्वारा अमित अरोड़ा पर गोलियां चलाई गईं थीं, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे परंतु पुलिस द्वारा इसे उस समय ड्रामा करार दिया था और अमित अरोड़ा को ही अपने आप पर हमला करवाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। प्रदेश में शृंखलाबद्ध हुए हिन्दू नेताओं की हत्याओं के मामले में जब पुलिस ने नौजवानाें को गिरफ्तार किया तो उन्होंने खुलासा किया कि अमित अरोड़ा पर भी उनके द्वारा ही गोलियां चलाई गई थीं। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में शिवसेना नेता व कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंचने शुरू हो गए थे। पुलिस द्वारा घटना के बाद शहर की सुरक्षा में वृद्धि की जा रही थी। थाना मोती नगर के एसएचओ वरुणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और इस संबंधी मामला भी दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद रोष में आए हिन्दू शिवसेना के नेताओं व कार्यकर्त्ताओं द्वारा वर्धमान चौक के नज़दीक लुधियाना-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर ज़ोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया गया था, जोकि देर रात्रि तक जारी था।