ढींडसा की ‘पंथ बचाओ पंजाब बचाओ’ रैली आज

संगरूर, 22 फवरी (सत्यम्) : पूर्व वित्त मंत्री स. परमिन्द्र सिंह ढींडसा ने कहा है कि 23 फरवरी को स्थानीय नई अनाज मंडी के बाहर होने वाले ‘पंथ बचाओ पंजाब बचाओ’ रैली की संभावित सफलता से बादल दल के लोग इतना घबरा गए हैं कि वह अभी से शोर मचाने लगे हैं कि इस रैली के लिए कांग्रेस तथा आप पार्टी का सहयोग लिया जा रहा है। आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि असल स्थिति यह है कि पार्टी वर्कर तथा पंथ समर्थक चाहते हैं कि शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी से एक परिवार का कब्जा खत्म करवाया जाए तथा अकाल तख्त साहिब की शान दोबारा बहाल की जाए। इस मुद्दे को लेकर यह रैली की जा रही है। उन्होनें कहा कि इस रैली में केवल जिला संगरूर के वर्करों का ही इक्ट्ठ होगा जो बादल दल की 2 फरवरी से ज्यादा होगा हालांकि 2 फरवरी की रैली में बादल दल द्वारा ज़िला संगरूर तथा ज़िला बरनाला के वर्करों का इक्ट्ठ करने का दावा किया गया था परंतु सच्चाई यह है कि इस रैली में पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मानसा आदि जिलों से भी लोग शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि 2 फरवरी की रैली में एक बूट की फैक्टरी से बड़ी संख्या में वर्कर लाए गए थे तथा इसी तरह और जगहों से भी लोग लाए गए थे पंरतु 23 की रैली में निरोल अकाली वर्कर शामिल होंगे। इसी दौरान ‘अजीत समाचार’ की टीम ने 23 फरवरी की रैली वाली जगह का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित अमनवीर सिंह चैरी ने बताया कि मैदान में 13 हजार कुर्सी लगाई गई है जबकि बादल दल वालों की रैली में 9700 कुर्सी लगाई गई थी। इसके अलावा बहुत से वर्कर अपने बैठने के लिए ट्रालियों में अपने स्तर पर बैठने के प्रबंध करेंगे तथा ट्रालियों की आगामी कतार में बसें खड़ी की जाएंगी ताकि वर्कर अपनी सुविधा अनुसार वहां भी बैठ सकें।