संविधान और आरक्षण मामले पर आज भीम आर्मी का भारत बंद

नई दिल्ली, 23 फरवरी - भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में प्रमोशन में आरक्षण और संविधान बचाओं को लेकर आज भारत बंद का आह्वान किया है। सार्वजनिक पदों पर नियुक्तियां और पदोन्नति को लेकर विरोध हो रहा है। मोदी सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रद्द करने के लिए अध्यादेश लाने की मांग की जा रही है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 फरवरी को अपने आदेश में फैसला सुनाया था कि राज्य नियुक्तियों और पदोन्नति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटें प्रदान करने के लिए बाध्य नहीं हैं।