चना-उड़द-मसूर-मूंग-मोठ सस्ते हुए : बाजरा मक्की पानी-पानी

नई दिल्ली, 23 फरवरी (एजेंसी): गत सप्ताह डिब्बे में सटोरियों की बिकवाली आने एवं दाल की बिक्री ठंडी पड़ जाने से देशी चना, मसूर, मूंग, उड़द व इनकी दालें 150/400 रुपए थोक में और सस्ती हो गयीं। बासमती प्रजाति के चावल भी 100 रुपए और गिर गये। उधर बाजरा, मक्की भी 50/150 रुपए लुढ़ककर पानी-पानी हो गये। अन्य खाद्यान्नों में भी व्यापार की कमी से मंदे लिये बाजार बंद हुए। आलोच्य सप्ताह डिब्बे में लगातार सटोरियों की बिकवाली मंदे भाव में होती गयी तथा इससे पहले नेफेड द्वारा 3950/4000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच में चना बेच दिया गया था, वह मिलों में 4150 रुपए के पड़ते का आकर उतर गया। डिब्बे में भी उक्त अवधि के अंतराल 125/150 रुपए का मंदा आ गया जिससे किसानी माल की आवक लारेंस रोड, नरेला, राई आदि मंडियों में कम रह जाने के बावजूद देशी चना 150 रुपए गिरकर खड़ी मोटर में 4150/4225 रुपए रह गया। इसकी दाल भी 150 रुपए घटकर 4725/4900 रुपए रह गयी। इसके अलावा उड़द भी ऊंचे भाव पर घबराहटपूर्ण बिकवाली आने से 400 रुपए गिरकर एफएक्यू 6700 रुपए एवं एसक्यू 8100 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। दाल धोया व छिलका में भी 200/300 रुपए निकल गये। मसूर भी ग्राहकी कमजोर होने से कनाडा वाली 4975 से घटकर 4825 रुपए रह गयी। बिल्टी में भी इसी अनुपात में मंदा आ गया। मूंग भी 200 रुपए घटकर राजस्थान की 7700/8000 रुपए रह गयी। मोठ में भी इसी अनुपात में गिरावट के बाद 6000 रुपए का व्यापार सुना गया। राजमा चित्रा भी कोरोना बीमारी के चलते 9500 बिकने के बाद 9200 रुपए चीन का यहां रह गया। मुंबई में भी 9000 से टूटकर 8800 रुपए भाव रह गये। काबली चने में भी बाजार दबे रहे।