ताजमहल दीदार के दौरान ‘लवर्स बेंच’ पर नहीं बैठे ट्रम्प-मेलानिया

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया  ताजमहल में डायना बेंच यानी लवर्स बेंच पर नहीं बैठे और न ही इस फेमस बेंच के पास फोटो सेशन किया। बता दें कि ये वो मशहूर बेंच है, जिसे ब्रिटिश शासन के दौरान लॉर्ड कर्जन ने ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर लकड़ी की बेंच हटवा कर मुगलिया शैली में संगमरमर से बनवाकर लगवाया था। जब ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना ने 1992 में ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर बनी इस बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाई तो यह बेंच डायना बेंच के नाम से प्रसिद्ध हो गई। डायना बेंच (लवर्स बेंच) ऐसी मशहूर है कि ताजमहल देखने वाले लोग इस बेंच पर फोटो जरूर खिंचवाना चाहते हैं, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप-मलेनिया ट्रंप और इवांका ट्रंप-जेरेड ने इस बेंच पर बैठकर फोटो क्लिक नहीं कराया।