जीएसटी के 6 मोबाइल विंग से चैकिंग का काम लिया वापस

जालन्धर, 24 फरवरी (शिव शर्मा): जीएसटी लागू होने के बाद पंजाब सरकार ने राज्य के 6 मोबाइल विंग से बिना बिल के सामान की जांच करने का काम वापस ले लिया है और अब मोबाइल विंग को जीएसटी की वार्षिक रिटर्नों का आडिट करने का काम दे दिया गया है। पंजाब सरकार द्वारा पहले ही जीएसटी मोबाइल विंग से चैकिंग करने का काम वापस लेकर उन्हें आडिट करने का काम देने की तैयारी चल रही थी ओर आज सरकार ने जिन मोबाइल विंग से गाड़ियों की चैकिंग का काम वापस लेकर आडिट करने का काम दिया है, उनमें मोबाइल विंग चंडीगढ़, मोबाइल विंग फतेहगढ़ साहिब व मोहाली, मोबाइल विंग बठिंडा-2 व फरीदकोट, मोबाइल विंग जालन्धर-2 व होशियारपुर, मोबाइल विंग पटियाला-2 व शम्भू, मोबाइल विंग अमृतसर-2 व माधोपुर शामिल है। राज्य में कुल 12 मोबाइल विंग हैं जिनमें 6 से चैकिंग का काम वापस लिया है। वापस लिए मोबाइल विंग साथ वाले ज़िलों में भी चैकिंग का काम देख रहे थे। आबकारी व कर आयुक्त के आदेशानुसार मंडल कार्यालयों में तैनात सहायक आबकारी व कर आयुक्त-कम- सीनियर आडिटर व कर निरीक्षकों को नई आडिट का काम दिया गया है। 
उक्त मोबाइल विंगों व मंडल कार्यालयों में तैनात समूह संबंधित सहायक आबकारी व कर आयुक्त/ आबकारी व कर अधिकारी व आबकारी व कर निरीक्षक रवनीत खुराना आई.आर.एस. अतिरिक्त आयुक्त आडिट को तुरंत रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। पहले राज्य के सभी 12 मोबाइल विंग खत्म कर आडिट का काम देखने की तैयारी थी परंतु अभी पहले 6 मोबाइल विंगों को ही खत्म कर आडिट विभाग में बदला गया है। जीएसटी की जिन सालाना रिटर्नों का आडिट किया जाना है, उसकी सूची भी विभाग को भेज दी गई है। जिन ज़िलों में 6 मोबाइल विंग खत्म कर आडिट का काम दिया गया है, वहां अब बिना बिल वाली गाड़ियाें की जांच का काम फास्टैग से किया जाएगा क्योंकि जो फास्टैग लगी गाड़ी टोल प्लाज़ा से गुजरेगी उसका साफ्टवेयर जीएसटी विभाग के साथ जोड़ने से गाड़ी की जांच करनी आसान हो जाएगी।