डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का दूसरा दिन आज, होगी द्विपक्षीय वार्ता

नई दिल्ली, 25 फरवरी - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज भारत दौरे का दूसरा व अंतिम दिन है। आज सुबह 10 बजे ट्रंप और उनकी पत्नी का राष्ट्रपति भवन में पारम्परिक स्वागत किया जाएगा। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 'गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया जाएगा। इस दौरान भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी भी उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बार स्वागत के लिए मौजूद भारतीय प्रतिनिधिमंडल में अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर, रविशंकर प्रसाद, डॉ हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह और हरदीप पूरी मौजूद रहेंगे। इसके बाद सुबह 10.45 बजे ट्रंप और मेलानिया राष्ट्रपति भवन से सीधा राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। सुबह 11.30 बजे नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस दौरान कई मुद्दों पर दोनों देश सहमति बनाने की कोशिश करें।