दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट


नई दिल्ली, 25 फरवरी  दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में सोमवार से जारी हिंसा में अब तक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल समेत 9 लोगों की जान जा चुकी है। इस हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के चलते भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका।दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि सोमवार को उनके पास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल नहीं थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को बताया कि पूर्वोत्तर दिल्ली हिंसा को नियंत्रित करने के लिए उसके पास पर्याप्त बल नहीं था, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ गई।
उन्होंने यह भी बताया कि गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा प्रभावित इलाकों में सशस्त्र पुलिस के एक बटालियन (लगभग 1,000 कर्मियों) को तैनात किया जा रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बलों की कुल 35 कंपनियों में से 20 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को देखते हुए पिछले तीन दिनों से दिल्ली की सुरक्षा में तैनात किया गया है।