मामला नाभा जेल प्रशासन द्वारा गुटका साहिब की बेअदबी का- जत्थेदार अकाल तख्त द्वारा चार सदस्यीय कमेटी गठित

अमृतसर, 25 फरवरी (जसवंत सिंह जस्स/राजेश कुमार): लगभग 10 दिन पहले नाभा सिक्योरिटी जेल में बंद बंदी सिंहों के लिए भेजे गए गुरबाणी के गुटका साहिब व पोथियों की जेल प्रशासन द्वारा बेअदबी किये जाने के मामले की जांच के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। प्राप्त विवरणों के अनुसार इस जांच कमेटी में शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला, भाई मनजीत सिंह व भगवंत सिंह सियालका व गु. बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी निशान सिंह को शामिल करते शिरोमणि कमेटी के अतिरिक्त सचिव परमजीत सिंह सरोआ को इस कमेटी का को-आर्डीनेटर बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार यह कमेटी इस मामले की जांच करके एक सप्ताह में अपनी जांच रिपोर्ट अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को सौंपेगी, जिस उपरांत जत्थेदार द्वारा सख्त एक्शन लिए जाने की संभावना है। वर्णनीय है कि नाभा जेल में बंद, बंदी सिंहों के पाठ व नितनेम करने के लिए संगत व रिश्तेदारों द्वारा भेजे जाते गुटका साहिब व अन्य धार्मिक पोथियों को सत्कार सहित उनके सुपुर्द करने की जगह जेल प्रशासन द्वारा कथित तौर पर इनको तीन दिन तक जेल की ड्योढ़ी में ही रखने के आरोप लगे थे। जिस उपरांत बंदी सिंहों द्वारा कुछ दिनों से भूख हड़ताल की जा रही है। इस दौरान मुतवाजी जत्थेदार भाई जगतार सिंह हवारा कमेटी द्वारा इस मामले को लेकर 29 फरवरी को जेल के बाहर रोष धरना देने का ऐलान किया है।