बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म मामला- आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर किन्नरों व पुलिस के बीच जबरदस्त झड़पें

लुधियाना, 25 फरवरी (परमिंदर सिंह आहूजा): स्थानीय ढंडारी कलां क्षेत्र में गत दिवस हुए नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित मुख्य कथित दोषी की गिरफ्तारी को लेकर आज किन्नरों व पुलिस कर्मचारियों के बीच जबरदस्त झड़पें हुई, जिसके परिणामस्वरूप झड़पों में चौकी प्रभारी, पुलिस कर्मचारी सहित 6 व्यक्ति घायल हो गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना फोकल प्वाइंट के एसएचओ इंस्पैक्टर मुहम्मद जमील ने बताया कि काबू किए गए कथित आरोपी की पहचान हरमन के रूप में की गई है। वह ढंडारी इलाके का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि हरमन का शोभा नामक महिला के घर आना-जाना था, जहां उसकी पहचान शोभा के पड़ोस में रहने वाली लड़की से हो गई। हरमन उसे बहलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में हरमन ने लड़की को बहाने से पार्क में बुलाया जब वह पार्क में गई तो हरमन व उसके दोस्त सूरज और दीपू भी आ गए, जोकि उसे डरा धमकाकर दुर्गा कालोनी मेंं सूरज के घर ले गए जहां इन कथित दोषियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद मेंं यह सभी युवक धमकियां देकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा इस मामले मेंं सूरज व दीपू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया  गया है। हरमन इलाके मेंं रहते महंतों का ड्राइवर है। गिरफ्तारी के बाद महंतों द्वारा थाने के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन भी किया गया। इनमें से कुछ किन्नरों द्वारा अद्र्धनग्न हालत में पुलिस के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी की गई। यह प्रदर्शनकारी पुलिस व हरमन को झूठे मामले मेंं फंसाने का आरोप लगा रहे थे। प्रदर्शन करने समय उस वक्त हालत बेकाबू हो गए जब रोष में आए इन प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। यह प्रदर्शनकारी चौकी ढंडारी कलां में जबरन दाखिल हो गए और इन्होंने वहां तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा हालात बिगड़ते देखते और फोर्स मंगवा ली गई। किन्नरों व पुलिस के बीच हुई जबरदस्त झड़पें ढंडारी कलां चौकी के प्रभारी रणधीर सिंह, पुलिस कर्मचारी जरनैल सिंह घायल हो गए हैं जबकि चार किन्नरों के भी चोटें लगी हैं। एसएचओ मुहम्मद जमील ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने किन्नर रिम्पी व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कथित दोषी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। परंतु देर सायं तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई थी। घटना के बाद ऐहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों में से कुछ की पहचान की गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।