मजीठिया द्वारा नशा छुड़ाओ केन्द्रों में दवाओं का घपला करने पर बलबीर सिद्धू को निलंबित करने की मांग

चंडीगढ़, 26 फरवरी - (गुरिन्दर) - पंजाब विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अकाली-भाजपा विधायक नशा पीड़ितों के इलाज की करोड़ों गोलियों के गायब होने की जांच और इस संबंधी केस दर्ज करने की मांग करते हुए सदन में से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि नशा छुड़ाओ केन्द्रों में दवाओं का 200 करोड़ रुपए का घपला करने वाले मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को निलंबित किया जाये। साथ ही उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की।