जागृति मार्च ने साझी पंजाबियत की भावना को मज़बूत किया : डॉ. हमदर्द

जालन्धर, 26 फरवरी ( मेजर सिंह, जसपाल सिंह, रणजीत सिंह सोढी ): पंजाब जागृति मंच, सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट व पंजाब कला परिषद द्वारा विभिन्न पंजाबी हितैषी संगठनों व पंजाबी प्रेमियों के सहयोग से 10वां जागृति मार्च डॉ. बरजिन्दर सिंह हमदर्द मुख्य सम्पादक ‘अजीत प्रकाशन समूह’ के नेतृत्व में लायलपुर खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल से निकाला गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों, कालेजों के विद्यार्थियाें, विभिन्न समाजसेवी, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में पंजाबी प्रेमियों ने भारी जोश व उत्साहपूर्वक शमूलियत की। ढोल की थाप पर यह मार्च विभिन्न बाज़ारों से होता हुआ दोपहर देशभगत यादगार हाल में पहुंचा, जहां पंजाबी के प्रसिद्ध गायक मनमोहन वारिस, कमल हीर, सरबजीत चीमा, सतिंदर सरताज, लखविंदर वडाली, निर्मल सिद्धू, दलविंदर दयालपुरी व अनादी मिश्रा ने अपने गीतों के ज़रिये मातृभाषा पंजाबी के साथ जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने लोक साजों की शानदार प्रस्तुति से उपस्थिति को पंजाबी संस्कृति के साथ जोड़ा। इससे पूर्व मार्च को डा. इकबाल सिंह पूर्व उपराज्यपाल पुड्डूचेरी, प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाऊंटैंट गुरचरन सिंह स्याल, एस.पी.एस. ओबराय व सांसद चौधरी संतोख सिंह द्वारा झंडी देकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक सुशील रिंकू, राजिंदर बेरी, रमेश मित्तल (चेयरमैन लवली ग्रुप), लै.कर्नल (सेवानिवृत्त) मनमोहन सिंह, कमांडैंट मौला उनके साथ हरबंस सिंह चंदी, आत्म प्रकाश सिंह बबलू, प्रो. मनजीत सिंह, सरबजीत सिंह मक्कड़, सतनाम सिंह माणक व दीपक बाली सहित अन्य प्रमुख शख्सियतें भी मौजूद थीं। पंजाबी प्रेमियों के इस विशाल मार्च में शामिल बच्चों ने हाथों में मातृभाषा पंजाबी के सम्मान में बैनर उठाए हुए थे और पंजाबी प्रेमी ढोल की थाप पर भंगड़ा डालते हुए मार्च के आगे चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह पंजाबी प्रेमियों द्वारा मार्च का स्वागत फूलों की वर्षा व पुष्पमालाओं आदि के साथ किया गया।इस अवसर पर डॉ. बरजिन्दर सिंह हमदर्द ने अपने स्वागती भाषण में पंजाबी जागृति मार्च के प्रबंधकों को मार्च की सफलता पर बधाई दी और उनके इस प्रयास की प्रशंसा ‘मैं अकेला ही चला था जानिबे मंज़िल, लोग साथ आते रहे, और काफिला बनता रहा’ शेअर के साथ करते हुए उन्होंने कहा कि आज से एक दशक पहले शुरू किए इस मार्च का दायरा आज बेहद विशाल हो गया है तथा आज जिस उत्साह व जोश के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोग धर्मों, जात पात व राजनीतिक अलगावों से ऊपर उठकर इस मार्च में शामिल हुए हैं, उससे यह विश्वास बनता है कि समाज में पंजाब, पंजाबी व पंजाबियत की भावना पहले से और ज्यादा मजबूत हुई है और पंजाबियत की ज्योति हमेशा जलती रहेगी। इस अवसर पर डॉ. बरजिन्दर सिंह हमदर्द ने मातृभाषा पंजाबी के प्रचार व प्रसार में पंजाबी गायकों द्वारा डाले जा रहे योगदान की भी भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि गायकों ने देश-विदेश में पंजाबी व पंजाबियत का झंडा बुलंद करते हुए पंजाबियों की बहुपक्षीय शख्सियत व चरित्र का लोहा मनवाया है।  पाकिस्तान के साथ अमन व दोस्ती के लिए पंजाब जागृति मंच द्वारा हर वर्ष सरहद पर मोमबत्तियां जलाने के प्रयास की भी प्रशंसा करते हुए डॉ. हमदर्द ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर भी हमेशा दोनों देशों के बीच अमन-शांति व दोस्ती के समर्थक रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जब देश व समाज के सामने अनेकों चुनौतियां हैं तो ऐसे में सांझी पंजाबियत की भावना को मज़बूत बनाकर ही हर फ्रंट पर लड़ाई लड़ी जा सकती है और पंजाब जागृति मंच द्वारा मातृभाषा पंजाबी के सम्मान व लोगों में सांझी पंजाबियत की भावना पैदा करने के लिए की जा रही कोशिशों को सफलता मिलती नज़र आ रही है और आने वाले समय में लोगों का यह काफिला एक बड़ी लोक लहर बनकर पंजाब, पंजाबी व पंजाबियत के समर्थन में खड़ा होगा। इस अवसर पर जागृति मार्च द्वारा पारित किए प्रस्ताव वरिष्ठ पत्रकार व पंजाब जागृति मंच के अध्यक्ष सतनाम सिंह माणक ने पढ़कर सुनाए और बाद में इन प्रस्तावों संबंधी एक ज्ञापन डॉ. बरजिन्दर सिंह हमदर्द के नेतृत्व में विशेष तौर पर पहुंचे ज़िलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा को सौंपा गया। माणक ने इस अवसर पर दिल्ली हिंसा की निंदा करते हुए केन्द्र सरकार को दिल्ली में अमन-शांति की बहाली के लिए प्रयास करने की अपील की और कहा कि नवम्बर ’84 को दोहराने की किसी भी कार्रवाई को पंजाबी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंच का संचालन दीपक बाली द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा. लखविंदर सिंह जौहल अध्यक्ष पंजाब प्रैस क्लब, प्रो. वरियाम सिंह संधू (कहानीकार), मार्किट कमेटी करतारपुर के चेयरमैन राजिंदरपाल सिंह राणा रंधावा,  सरब मल्टीप्लैक्स के डायरैक्टर परमवीर सिंह व हरप्रीत सिंह विक्का, गुरुद्वारा मॉडल टाऊन के अध्यक्ष अजीत सिंह सेठी, मनजीत सिंह ठुकराल, पार्षद श्रीमती सुनीता रिंकू, प्रवीन अबरोल, भाजपा नेता महिंदर भगत, अमरजोत सिंह, सिटी ग्रुप से मनबीर सिंह व हरप्रीत सिंह, डा. कमलेश सिंह दुग्गल, डा. सरिता तिवारी, महिला पटवारी नवजोत कौर, सुखविंदर सिंह लाली, महिला कांग्रेस की ज़िलाध्यक्ष डा. जसलीन सेठी, इंजीनियर एस.एस. अजीमल व अन्य प्रमुख शख्सियतें मौजूद थीं।