दिल्ली हिंसा के लिए बीजेपी नेता जिम्मेदार, अमित शाह दें इस्तीफा - सोनिया गांधी

 नई दिल्ली, 26 फरवरी :  कांग्रेस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा को बुधवार को सुनियोजित षड्यंत्र का नतीजा करार दिया। पार्टी ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में दिल्ली के हालात पर विस्तृत चर्चा की गई और एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र तथा दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को हिंसा रोकने और शांति बहाली में विफल बताया गया। बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र, केंद्रीय गृह मंत्री और दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा एक सोचा-समझा षड्यंत्र है और भाजपा के कई नेताओं के बयान ने डर तथा नफरत का माहौल पैदा किया। सोनिया ने सीडब्ल्यूसी में पारित प्रस्ताव पढ़ा और कहा कि अब सरकार को शांति बहाली तथा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम करना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री रहते हुए ऐसी परिस्थितियों में सर्वदलीय बैठकें बुलाते थे। सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल और कई अन्य नेता शामिल हुए।