नौजवानों को नौकरियां देने संबंधी बोले झूठ का सच सरकार के कागजों ने किया साफ - मजीठिया

चंडीगढ़, 26 फरवरी - (सुरिन्दरपाल सिंह) - अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज कहा कि नौजवानों को 11 लाख नौकरियां देने के बोले झूठ का सच सरकार के कागज साफ करते हैं, जिनमें से कुछ नौजवानों की नौकरियां देने की पुष्टि हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का खौफ दिखाकर नौजवानों को स्मार्टफोन न देने का सरकार द्वारा बहाना बनाया जा रहा है, जबकि सरकार को बने तीन साल हो चुके हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा पर सवाल उठाते मजीठिया ने कहा कि पंजाबी भाषा को खत्म करने की शुरुआत सरकार ने कर दी है, क्योंकि सूबे में 6000 हजार अंग्रेज़ी स्कूल खुल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाते उन्होंने कहा कि नशा छुड़ाओ केन्द्रों में जिस तरह से बड़ी संख्या में दवाएं गायब हुई, उससे सरकार भाग रही है। पांच करोड़ गोलियों के गायब होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं, क्योंकि जो जांच हुई है, उसमें गायब गोलियों का जिक्र ही नहीं।