कनाडा में लोगों द्वारा रेल लाईनों पर धरने जारी

टोरांटो, 26 फरवरी (सतपाल सिंह जौहल): कनाडा के प्रांत ब्रिटिश कोलम्बिया में तेल व गैस पाईप लाईन बनाने के मुद्दे पर सरकार व मूलवासी भाईचारों मध्य तीन सप्ताह पहले शुरू हुआ विवाद और तीखा होता जा रहा है। मूलवासी भाईचारों द्वारा देश भर में विभिन्न स्थानों पर रेल लाईनें, सड़कों व पुलों को रोक कर आवाजाई में विघ्न डाला जाता है जिसमें ब्रिटिश कोलम्बिया, ऊंटारियो, क्यूबक व ससकाचवान प्रांत शामिल हैं। गत शुक्रवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कड़े बयानों के बाद ऊंटारियो में बैलविल नज़दीक पुलिस ने कार्रवाई करके मूलवासियों का बड़ा धरना उठाया था व मौके पर कुछ गिरफ्तारियां भी की थीं। इसके बाद और आए कुछ मूलवासियों ने लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण की ओर हैमिलटन नज़दीक रेलवे लाईन को रोक लिया, जिस कारण टोरांटो व निआगरा फालज़ मध्य रेल गाड़ियां रद्द करके मुसाफिरों को बसों में रवाना करना पड़ा। गत आधी रात के बाद वह धरना उठाया गया, परन्तु इस दौरान टोरांटो में यूनियन (रेल) स्टेशन नज़दीक नया धरना लगने की खबर आ गई, जहां पुलिस ने एकदम कार्रवाई करके आधी दर्जन के लगभग धरनाकारी हिरासत में लिए व रेल आवाजाई बहाल की गई। ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने मूलवासियों को बातचीत का खुला मौका दिया जिसके सार्थिक परिणाम प्राप्त नहीं हुए। सरकार पुलिस की सख्ती से कोई जानी नुक्सान नहीं होने देना चाहिए, जिसको जानते हुए मूलवासी धरनाकारी मनमज़र्ी से अपनी रणनीति तैयार की है।