कोरोना वायरस का ओलंपिक पर कोई खतरा नहीं : आईओसी

टोक्यो, 26 फरवरी (वार्ता) : चीन में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के कारण इस साल जुलाई के अंत में शुरु होने वाले टोक्यो ओलंपिक पर अभी से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओसी) के प्रवक्ता का कहना है कि इन खेलों के लिए तैयारियां योजना अनुसार चल रही हैं और बाकी सब कुछ सिर्फ अटकलें हैं। आईओसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति आईओसी और अन्य संबंधित संगठनों के साथ ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए लगातार काम कर रही है। इस समय कोरोना वायरस को लेकर खेलों पर संकट के बारे में जो कुछ कहा जा रहा है वह सिर्फ अटकलें हैं।’ टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना है और पैरालंपिक का आयोजन 25 अगस्त से 6 सितंबर तक होना है।