विंग कमांडर शहीद गुरप्रीत सिंह चीमा का सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बटाला, 26 फरवरी (काहलों) : पिछले दिनों पटियाला में एन.सी.सी. कैडिटों को प्रशिक्षण देते हुए विमान घटनाग्रस्त के हादसाग्रस्त हो जाने से विंग कमांडर गुरप्रीत सिंह चीमा की मौत हो गई थी, जिनका आज शव उनके पैतृक गांव आलोवाल में लाया गया, जहां आज सरकारी सम्मान के साथ एयरफोर्स के अधिकारी सतबीर सिंह, यूनियन वरंट अधिकारी पी.के. सेठी और सारजैंट गुरप्रीत सिंह की अगुवाई में सेना की टुकड़ी द्वारा सलामी देने के उपरांत शहीद चीमा के बेटे भवगुरनीत सिंह चीमा (14) द्वारा पिता की चिता को अग्नि भेंट की गई। पंजाब सरकार द्वारा पहुंचे ज़िलाधीश गुरदासपुर मुहम्मद इशफाक ने परिवार के साथ दु:ख सांझा करते हुए कहा कि वो  दु:ख की घड़ी में शामिल हुए हैं। पंजाब सरकार द्वारा परिवार की मदद की जाएगी। इसके अलावा सरकारी अधिकारी एस.डी.एम. सकत्तर सिंह बल और एस.पी. हैडक्वार्टर नवजोत सिंह संधू ने परिवार के साथ दु:ख सांझा किया। शहीद चीमा के संस्कार पर पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह छोटेपुर, भूपिंदर सिंह विट्टी, गुरइकबाल सिंह बिल्ला माहल, चेयरमैन कंवरप्रताप सिंह गिल, डा. कमलजीत सिंह के.जे., सरपंच कुलविंदर सिंह लाडी आलोवाल, सुरक्षा परिषद संस्था के प्रधान कुंवर  रविंदर विक्की, पूर्व चेयरमैन वजीर सिंह लाली संगर, एस.एम. राजन, पूर्व सरपंच रौनकी राम माहला, कंवलप्रीत सिंह काकी, दिलबाग सिंह लाली चीमा बरियार, बी.एस. चीमा बटाला, जोगा सिंह उपस्थित थे।