माइनिंग की आड़ में हथियार-ड्रग्ज स्मगलिंग मामले में एस.एस.पी. फिरोज़पुर तलब

चंडीगढ़, 26 फरवरी (सुरजीत सिंह सत्ती):सीमावर्ती ज़िले फिरोज़पुर में माइनिंग की आड़ में पाकिस्तान से हथियारों व ड्रगज़ की समगलिंग के मामले में हाईकोर्ट ने एस.एस.पी. फिरोज़पुर को निजी तौर पर तलब कर लिया है। माइनिंग की शिकायत करने वाले गुरपिन्द्र सिंह ने हाईकोर्ट का ध्यान दिलाया कि सरपंच की शिकायत पर उसके विरुद्ध मनोचाहल मल्लहांवाला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। वर्णनीय है कि फिरोज़पुर के डी.सी. रहते चंद्र जैंड ने मुख्य सचिव को माइनिंग की आड़ में हथियारों व ड्रगज़ की समगलिंग की रिपोर्ट भेजी थी व हाईकोर्ट में इस तथ्य का खुलासा होने पर हाईकोर्ट ने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी परन्तु बुधवार को अब नया खुलासा होने पर एस.एस.पी. को तलब कर लिया गया है।