जत्थेदार द्वारा बनाई कमेटी नाभा जेल में पहुंचेंगी आज

अमृतसर, 26 फरवरी (राजेश कुमार) : सिख कैदियों के लिए नाभा जेल अंदर भेजे गए पावन गुरूबाणी के गुटका साहिब की बेअदबी का मामला सामने आने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा गठित की गई सब कमेटी 27 फरवरी को जेल में जांच के लिए जायेगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए सब कमेटी के कोआर्डीनेटर परमजरीत सिंह सरोआ ने बताया कि जेल में बंदी सिखों के लिए ले जाये गए पावन गुटका साहिब को कई दिन डियोढ़ी में ही रखे जाने का मामला सामने आया था जिसके बाद कै दी सिखों द्वारा भारी रोष व्यक्त किया जा रहा है। इनके द्वारा भूख हड़ताल भी की गई है। मामले की संजीदगी को समझते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा एक जांच कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में शिरोमणि कमेटी मैंबर भाई अमरजीत सिंह चावला, भाई मनजीत सिंह, एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका तथा गुरूद्वारा बीड़ बाबा बुड्डा साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी निशान सिंह को शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि यह जांच कमेटी 27 फरवरी को नाभा जेल जायेगी और अपनी रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को सौंपेगी।