पंजाब सरकार द्वारा केंद्र से अभद्र शब्दावली वाले गाने सोशल मीडिया से हटाने की मांग 

चंडीगढ़, 27 फरवरी (सुरजीत सिंह सत्ती): पंजाबी गीतों में अश्लील व हिंसा भड़काने के आए प्रचलन के सोशल सफाई के लिए पंजाब सरकार व केन्द्र सरकार ने बड़ी मुहिम की है। पंजाब सरकार द्वारा केन्द्रीय सूचना व प्रसार मंत्रालय को पत्र लिख कर यू-ट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से शराब, ड्रग्ज़ व हिंसा प्रति भड़काने वाले गीत हटाने की मांग की गई जिस पर अब मंत्रालय ने सबसे पहले सभी निजी सैटेलाइट टैलीविज़न चैनलों को एडवाइज़री जारी कर दी है। एडवाइज़री में कहा गया है कि चैनल कोई भी तथ्य टैलीविज़न नैटवर्क्स एक्ट में तय शर्तों की सख्ती से पालना तहत ही प्रसारित करें। एडवाइज़री में विशेष कर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने, हिंसा को भड़काने, गैर-सामाजिक रुझानों, धर्म या समाज या किसी धार्मिक ग्रुप विरोधी शब्दों या किसी साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने के अतिरिक्त तथ्यों से दूर गीतों बारे खास अहमियत बरती जाए। वर्णनीय है कि पंजाब सरकार ने मंत्रालय को पत्र भेज कर कहा था कि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने एक मामले में पंजाब व हरियाणा के अतिरिक्त चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि शराब, ड्रग्ज़ या हथियारों प्रति उकसाने वाले गीत न चलें व न ही लाइव शो में ऐसे गीतों की पेशकारी हो। यह भी मंत्रालय का ध्यान दिलाया गया।