पटना में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पटना, 27 फरवरी - 18 फरवरी को बिहार में 'बात की बिहार' अभियान लॉन्च करने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। 'बात की बिहार' के कंटेट के नकल के आरोप में पाटिलपुत्र थाने में प्रशांत किशोर पर एफआईआर दर्ज की गई है। मोतिहारी के रहने वाले शाश्वत गौतम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है। प्रशांत किशोर ने दिल्ली चुनाव के बाद बिहार में बात बिहार की कैंपेन लॉन्च किया था और इस कैंपेन से अबतक 5 लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए हैं।