तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक

अमृतसर, 27 फरवरी (राजेश कुमार) : प्रसिद्ध तबला वादक, पदमश्री एवं पदमभूषण से सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन आज पत्नी एंटोनिया मिनेकोला सहित श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक होने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने परिक्रमा की और बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ गुरू घर माथा टेक कर अरदास की। उन्हाेंने कुछ समय गुरबाणी कीर्त्तन का श्रवण भी किया। इस मौके पर सूचना केन्द्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाकिर हुसैन ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब दुनिया में शांति और सद्भावना का सबसे बड़ा दरबार है।  यहां हरेक इंसान को एक समझते हुए उन्हें प्यार और मोहब्बत दी जाती है। यहां आकर उनको असीम शांति का अनुभव हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी को गुरबाणी का सुमिरन कर अपने जीवन का सफल बनाना चाहिए। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी द्वारा जाकिर हुसैन व उनकी पत्नी को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया।