श्रीदरबार साहिब में दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी छूट

अमृतसर, 27 फरवरी (जसवंत सिंह जस्स) : शिरोमणि कमेटी द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से आने वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं को राहत देते हुए उनके सराये में ठहरने के दौरान वसूल की जाती भेटा में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया गया है। इस संबंधी सम्पर्क करने पर शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने बताया कि यह फैसला शिरोमणि कमेटी की अंतरिम कमेटी की बैठक के दौरान लिया गया था, जिस तहत 75 प्रतिशत वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं को अपना पहचान पत्र दिखाने पर श्री दरबार साहिब की सराओं में ठहरने के दौरान किराए भेटा में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसी दौरान श्री दरबार साहिब सराय के मैनेजर मुखतार सिंह व अतिरिक्त मैनेजर रजिंदर सिंह रूबी ने कहा कि यह छूट सारागढ़ी सराय को छोड़ कर श्री दरबार साहिब के प्रबंध अधीन बाकी समूह सराय में प्रदान की जायेगी, पर श्रद्धालु अपना पहचान पत्र ज़रूर लेकर आएं।