लहसुन होता है वैक्टीरिया से भरपूर

भारत में तो लहसुन का प्रयोग काफी समय से मसाले और औषधि के रूप में किया जाता रहा है पर अब पश्चिम के वैज्ञानिक भी अपने शोधों से इस परिणाम पर पहुंचे हैं कि लहसुन में मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण हृदय रोगों व कई प्रकार के कैंसर से बचने में सहायक सिद्ध होते हैं। लहसुन के गुण इसमें पाये जाने वाले तत्व डाईसल्फाइड के कारण हैं। उन्होंने मलेरिया और कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं पर डाईसल्फाइड योगिकों का प्रयोग करने पर पाया कि ये तत्व इन कोशिकाओं को नष्ट करने में उपयोगी रहे। 

—अशोक गुप्त