दक्षिण कोरिया के राजदूत ने श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा 

अमृतसर, 29 फरवरी (राजेश कुमार शर्मा) : दक्षिणी कोरिया के राजदूत शिन बोंग किल धर्मपत्नी सहित आज यहां श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक होने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने बड़ी ही श्रद्धा और आस्था के साथ परिक्रमा की और गुरू घर में माथा टेककर अरदास भी की। इस दौरान उन्होंने सिख इतिहास और ऐतिहासिक स्थानों के बारे में जानकारी हासिल करने में दिलचस्पी भी दिखाई। सूचना केन्द्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दक्षिणी कोरियाई राजदूत ने कहा कि यह विश्व शांति का सबसे बड़ा धार्मिक केन्द्र है जहां आकर उनको असीम शांति का अहसास हुआ है। उन्होंने कहा कि वे यहां दूसरी बार नतमस्तक होने आये हैं। कोरोना वायरस के तेजी से फैलते आतंक संबंधी पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह वायरस एक भयानक वायरस है जिसने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी कोरिया सरकार इस भयानक वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों द्वारा राजदूत शिन बोंग किल व उनकी पत्नी को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।