धनिया में सीजन का मंदा लाभदायक

नई दिल्ली, 29 फरवरी (एजेंसी): इस बार नये धनिये की आवक का प्रैशर बनने से पहले ही मंडियों में मंदे का दलदल बन गया है तथा नये माल का दबाव होली तक बढ़ जायेगा। अत: सूखा धनिया वर्तमान भाव से 5/7 रुपए और मंदा हो सकता है तथा इन भाव में व्यापार लाभदायक रहेगा। धनिये में किसानों का रूझान एमपी-राजस्थान में इस बार कम रहा है। इसके अलावा गुजरात में बिजाई अधिक होने की सर्वे रिपोर्ट आईग् थी, लेकिन वहां भी फसल अनुकूल नहीं है क्योंकि राजस्थान व हरियाणा की सीमावर्ती मंडियों में कुछ दिनों तक टिड्डी का भी प्रकोप रहा तथा बिजाई के सरकारी आंकड़े वास्तविकता से अधिक बोल रहे थे। अब स्थिति यह है कि नया धनिया झालावाड़, कोटा, भवानीगंज से लेकर मध्य प्रदेश के कुंभराज, मंदसौर, बीनागंज लाइन में छिटपुट आने लगा है। रामगंज मंडी में नये धनिये की आवक 2400-2500 बोरी दैनिक हो रही है।