टिटेनियम-कपूर व पारे में उछाल : सिट्रिक एसिड में मंदा

नई दिल्ली, 1 मार्च (एजैंसी): गत सप्ताह टिटेनियम डाइऑक्साइड में 100 डॉलर प्रति टन की बुकिंग और बढ़ जाने से 3/4 रुपए प्रति किलो चाइना व देशी माल में और तेजी आ गयी। चालू माह के अंतराल घरेलू कंपनियां भी दो बार में 13.50 रुपए प्रति किलो बेसिक मूल्य बढ़ा गयी हैं तथा 5 रुपए और बढ़ने का अंदेशा बन गया है, जिससे टिटेनियम डाइऑक्साइड अभी 10 रुपए और बढ़ सकता है। कपूर भी कच्चे माल का पड़ता महंगा होने से 25/50 रुपए किलो तेज हो गया। पारा भी उक्त अवधि के अंतराल शॉर्टेज में 900 रुपए बढ़ गया। वहीं मुनाफावसूली बिकवाली से सिट्रिक एसिड 200/400 रुपए प्रति 50 किलो और नीचे आ गया।आलोच्य सप्ताह टिटेनियम डाइऑक्साइड भी बुकिंग दर 100 डॉलर बढ़कर 2250 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गयी तथा हाजिर में माल यहां नगण्य रह जाने से 3/4 रुपए और बढ़कर चाइना एनाटिस 180 रुपए एवं आरसी-822 रूटाइल ग्रेड 225 रुपए प्रति किलो हो गया। ट्रावनकोर टिटेनियम प्रोडक्ट का उत्पाद टीटीके भी कंपनी द्वारा एक माह के अंतराल 18.50 रुपए बढ़ाकर 170 रुपए बेसिक मूल्य कर दिये जाने से यहां 4 रुपए बढ़कर 180 रुपए प्रति किलो बिक गया। उक्त कंपनी ने चालू माह में दो बार भाव बढ़ा दिये हैं तथा 5 रुपए किलो और शीघ्र बढ़ाये जाने का अंदेशा है। इसके अलावा कपूर भी नीचे भाव पर चालानी मांग निकलने से 25 रुपए सुधरकर स्लेब 850 रुपए एवं पाउडर 725 रुपए प्रति किलो हो गया। कास्टिक सोडा पपड़ी, निर्यात मांग से दो-तीन दिनों से तेज चल रहा है। पारे का स्टॉक काफी कम रह जाने एवं खपत वाले उद्योगों की चौतरफा लिवाली चलने से 900 रुपए बढ़कर 5400/5500 रुपए प्रति किलो का व्यापार हो गया तथा कुछ कंपनियों द्वारा 5600 रुपए थोक भाव भी बोला जा रहा है जिससे बाजार और बढ़ जाने की संभावना बन गयी है। जबकि सिट्रिक एसिड, कोरोना बीमारी फैलने से भारी तेजी के बाद मुनाफावसूली बिकवाली से उक्त अवधि के अंतराल 200/400 रुपए और गिरकर 3500/4300 रुपए प्रति 50 किलो रह गया। मैंथा ऑयल में पूरे सप्ताह डिब्बे के आधार पर ऊपर-नीचे होने के बाद सप्ताहांत में पुन: बाजार लगभग पूर्वस्तर पर आ गये। अन्य रसायनों में पूर्वस्तर पर कारोबार सुस्त रहा।