पंजाब विधानसभा सत्र : चरणजीत चन्नी ने पंजाबी भाषा संबंधी प्रस्ताव किया पेश

चंडीगढ़, 02 मार्च - (विक्रमजीत मान) - पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाबी भाषा संबंधी प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा जिंदा रहेगी तो ही पंजाबी जिंदा  रहेंगे। यूएनओ के अनुसार, पंजाबी बोलने वाले इस समय 12वें स्थान पर हैं। उन्होंने कहा कि हर भाषा सीखना कोई बूरी बात नहीं, परन्तु हमें अपनी मातृभाषा को नहीं भूलना चाहिए। नेल्सन मंडेला ने भी कहा था कि यदि किसी को कोई बात उसकी मातृभाषा में कही जाये तो वह सीधा उसके दिल को जाकर लगती है, इसलिए पंजाबी मातृभाषा को बचाकर रखना और उसे हौसला अफजाई देना हम सभी का कर्तव्य है।