सिसोदिया द्वारा पूर्वोत्तर दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा


नई दिल्ली, 3 मार्च (भाषा) : उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्वोत्तर दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों का मंगलवार को दौरा कर वहां पर चल रहे राहत अभियान की समीक्षा की। अधिकारियों के अनुसार, सिसोदिया ने इलाके के शिव विहार और अन्य क्षेत्रों के निवासियों से बातचीत की। सामाजिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने गंगा विहार का दौरा किया और अधिकारियों को सहायता राशि बांटने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। दंगा प्रभावित क्षेत्र में आज दिन में अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया और नुकसान का आकलन करने वाली टीम ने वहां का दौरा किया। 
हिंसा में 79 मकान और 327 दुकानें जलकर खाक : सिसोदिया : उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गत सप्ताह उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान हुई आगजनी में 79 मकान और 327 दुकानें जलकर खाक हो गईं। जबकि 40 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। सिसोदिया ने संवाददाता सम्मलेन में बताया कि पुलिस के अनुसार अभी तक 41 शव बरामद हुए हैं। उप-मुख्यमंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्री वस्तुस्थिति का जायजा ले रहे हैं। क्षति की समीक्षा के लिए एसडीएम के नेतृत्व में 18 टीमें गठित की गई हैं। सिसोदिया ने कहा कि अब तक मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, जिनके कागजात जल गए हैं उन्हें तत्काल एसडीएम कार्यालय से संपर्क करना चाहिए।