चीफ जस्टिस द्वारा बेबसी ज़ाहिर करना दुर्भाग्यपूर्ण : अश्वनी कुमार


जालन्धर, 3 मार्च (जसपाल सिंह): पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री व सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट अश्वनी कुमार ने चीफ जस्टिस द्वारा अपने अधिकारों संबंधी ज़ाहिर की गई बेबसी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि उनके द्वारा जिस तरह अदालतों के कामकाज संबंधी अपनी असमर्थता व्यक्त की है, उसके साथ संवैधानिक अथारिटी तथा सर्वोच्च अदालत की छवि को भारी चोट लगी है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि सत्ता की ताकत व दबाव का आपस में गहरा संबंध है तथा अक्सर सत्ता अपना प्रभाव सृजने में सफल होती है परन्तु इस तरह अदालतों द्वारा अपनी ज़िम्मेवारी से भाग जाने से देश की लोकतंत्रीय परम्परां को नुक्सान हुआ है। अश्वनी कुमार ने कहा कि चीफ जस्टिस का सबसे उच्च न्यायिक पद है तथा उनके द्वारा इस तरह अपनी ज़िम्मेवारियों से पीछा छुड़ाना जायज़ नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालतों द्वारा सत्ता की ताकत व प्रभाव में आकर लिए जाने वाले फैसलों के आने वाले समय में हमारे देश की संवैधानिक लोकतंत्रीय पर दूरदर्शी प्रभाव पड़ेंगे।