दुबई में फंसे 14 नौजवान देश पहुंचे


राजासांसी, 3 मार्च (अ.स.) : कंपनी द्वारा धोखा दिए जाने के कारण दुबई में दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मज़बूर हुए 29 भारतीय नौजवानों में से आज 14 अन्य नौजवान, दुबई के खुले दिल के मालिक, प्रसिद्ध कारोबारी व सरबत का भला ट्रस्ट के प्रमुख डा. एस.पी. सिंह ओबराय के प्रयासों से दुबई से श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी में पहुंचे। दुबई से वापिस लौटे नौजवानों को लेने विशेष तौर पर हवाई अड्डे पूरे विश्व में ज़रूरतमंदों की मसीहा के रूप में जाने जाते प्रसिद्ध समाज सेवक डा. एस.पी. सिंह ओबराय   ने बातचीत करते हुए बताया कि इन नौजवानों को दुबई की एक कंपनी ने सिक्योरिटी के काम के लिए भारत से दुबई बुलाया था परंतु कुछ महीने बाद ही पाकिस्तान से संबंधित कंपनी मालिक अपनी कंपनी बंद कर भाग गया।  उन्होंने बताया कि कंपनी बंद हो जाने से जहां इन नौजवानों का भविष्य धुंधला हो गया। वहीं उनके द्वारा किए गए तीन से छह महीने किए काम का वेतन भी नहीं दिया गया। जिस कारण उनके सिर पर छत जाने के साथ-साथ दो समय की रोटी से भी वंचित होना पड़ा। उन्होंने बताया कि जब उक्त नौजवानों ने उनके साथ संपर्क कर अपनी आपबीती सुनाई तो उन्होंने इन नौजवानों की मुश्किलों को देखते हुए अपने खर्च पर इनको वापिस देश  लाने का फैसला लिया। जिसके तहत वह इन नौजवानों के वापिस आने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ मुकम्मल करने के अतिरिक्त दुबई से भारत की हवाई टिकटें, जुर्माना, ओवरस्टे का खर्च भी स्वयं किया है। उन्होंने बताया कि कुल 29 नौजवानों में से 10 नौजवान जिनके दस्तावेज़ मुकम्मल थे उनको पहले ही उनके घरों में पहुंचा दिया गया है जबकि 14 अन्य नौजवान दुबई से भारत पहुंच गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी बचे 5 नौजवानों को भी जल्द ही दस्तावेज़ मुकम्मल होने के उपरांत वापिस लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज आने वाले नौजवानों में से 11 नौजवान पंजाब, 2 हिमाचल, और 1 हरियाणा से संबंधित है जबकि कुल 29 नौजवानों में पंजाब के 18, हरियाणा के 6, हिमाचल के 4, और दिल्ली 1 नौजवान शामिल थे। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब के कुल 18 नौजवानों में से 8 अकेले होशियारपुर ज़िले से संबंधित है। डा. ओबराय ने यह भी बताया कि जब तक सभी नौजवान वापिस नहीं आ जाते  तब तक दुबई में उनके रिहायश और तीनों समय खाने का प्रबंध भी पहले की तरह उनके द्वारा जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि देश लौटने वाले नौजवानों में वरुण वासी होशियारपुर, अमनदीप सिंह वासी  चब्बेवाल, अमनदीप वासी चब्बेवाल, मनप्रीत सिंह वासी गढ़शंकर, विशाल शर्मा वासी गढ़शंकर, मनदीप सिंह गढ़शंकर, प्रवीन कुमार वासी गढ़शंकर (सभी ज़िला होशियारपुर),  बलविंदर कुमार वासी कपूरथला, नितिश चंदला वासी पटियाला, राज किशोर भार्गव वासी फगवाड़ा, भवनप्रीत सिंह वासी खरड़, दीपक कुमार वासी पानीपत (हरियाणा), विकरन जोशी वासी ऊना (हिमाचल प्रदेश) और गोपाल वासी ऊना (हिमाचल प्रदेश) शामिल है।