ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा 1015 स्कूल वाहनों की जांच, 374 चालान और 29 जब्त 

चंडीगढ़, 05 मार्च - पंजाब के ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि गैर-कानूनी ढंग से चलने वाली स्कूल बसों  और स्कूल वाहन स्कीम की पालना न करने वाले स्कूल के वाहनों के विरुद्ध मुहिम जारी रखते हुए स्थानीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के सचिवों, सहायक ट्रांसपोर्ट कमिशनरों और एसडीएम की टीमों ने कुल 1015 स्कूली वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान गैर-कानूनी ढंग के साथ चलने वाले 374 वाहनों के चालान किये गए, जबकि 29 वाहन जब्त किये गए हैं।