कोरोना वायरस: केंद्र सरकार ने सरकारी दफ्तरों में 31 मार्च तक बायोमीट्रिक हाजिरी पर रोक लगाई

नई दिल्ली, 6 मार्च (वार्ता): दिल्ली सरकार के बाद केन्द्र सरकार ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनज़र कर्मचारियों की बायोमैट्रिक प्रणाली से हाजिरी 31 मार्च तक बंद कर दी है। केन्द्रीय कार्मिक, जन शिकायत और पैंशन मामलों के मंत्रालय ने आज इस आशय का आदेश जारी कर सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि 31 मार्च तक कर्मचारियों को पहले की तरह रजिस्टर में हाजिरी लगानी होगी। वहीं कोरोना के मामले बढ़ते देख भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने देश भर में अपने केन्द्रों में बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना भी बंद कर दिया है।