कैबिनेट मंत्री आशू की बर्खास्तगी के लिए राज्यपाल को मिलेगा ‘आप’ का प्रतिनिधिमंडल : चीमा

चंडीगढ़, 7 मार्च (अ.स.): आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कांग्रेस पर कैबिनेट में आतंकवादी पालने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह कानून से ऊपर नहीं है कि उनके (कैप्टन) द्वारा मंत्री भारत भूषण आशू को क्लीन चिट घोषित करने से स. भारत भूषण आशू की आतंकवादी पृष्ठभूमि पाक-साफ नहीं हो जाता। स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यदि कांग्रेस थोड़ी बहुत ही संवेदनशील होती तो आशू को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करती तथा एक ज़िम्मेवार व्यक्ति के रूप में आशू को कानूनी प्रक्रिया का सामना करने के लिए कहती। स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि गांधी परिवार, कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व लुधियाना से कांग्रेसी सांसद स. रवनीत सिंह बिट्टू गुड़ मंडी बम धमाके के पीड़ित परिवार सहित उन्होंने तीन महिलाओं के परिवारों को किस मुंह से सफाईयां देंगे, जिनको उजाड़ने में आशू की सीधी भूमिका रही है। स. चीमा ने कहा कि इस संबंधी आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही राज्यपाल पंजाब के साथ मुलाकात कर आशू की मंत्रिमंडल से छुट्टी करने तथा उसके केस पुन: खोलने की मांग करेगा।