दुबई से 5 नौजवान भारत पहुंचे

राजासांसी, 7 मार्च (अ.स.) : दुबई में पाकिस्तानी कंपनी मालिक द्वारा धोखा दिए जाने के बाद लावारिस की तरह ठोकर खाने के लिए मज़बूर हुए 29 भारतीय नौजवानों को अपने खर्चे पर वापिस भेजने का कदम उठाने वाले और पूरे विश्व में बड़े दिल वाले सरदार के नाम के रूप में जाने जाते सरबत का भला चैरीटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डा. एस.पी. सिंह ओबराय ने आज बाकी बचे 5 नौजवान भी दुबई से वापिस देश भेज कर अपने वायदों को पूरा किया है। डा.एस.पी. सिंह ओबराय के विशेष प्रयासों से दुबई से श्री गुरु रामदास हवाई अड्डा राजासांसी में पहुंचे नौजवानों को हवाई अड्डे से लेने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे सरबत का भला चैरीटेबल ट्रस्ट के माझा ज़ोन के सलाहकार सुखदीप सिद्धू, ज़िला अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हेर, महासचिव मनप्रीत सिंह संधू, उप-प्रधान शिशपाल सिंह लाडी, राजस्व नवजीत सिंह घई आदि ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि दुबई की मदार अल फलक नामक एक कंपनी ने सिक्योरिटी के काम के लिए भारत से दुबई बुलाया था परंतु कुछ महीनों के बाद पाकिस्तान से संबंधित उस कंपनी का मालिक उक्त नौजवानों को कई महीनों का वेतन दिए बिना ही अपनी कंपनी को बंद कर भाग गया था तथा ओबराय के प्रयत्नों से वह स्वदेश वापिसी कर सके।