संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की प्रमुख पर भड़के जयशंकर


नई दिल्ली, 08 मार्च -विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आर्टिकल 370 और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की उच्चायुक्त मिशेल बैश्ले की टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीमापार आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर आंखें मूंदे रखने पर हैरानी जताई और कहा कि संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था का आकलन बिल्कुल गलत है। बैश्ले ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी किए जाने और नागरिकता (संशोधन) कानून लाने जैसे फैसलों की आलोचना की थी।UNHRC चीफ को दिखाया आईनाविदेश मंत्री ने ईटी ग्लोबल बिजनस समिट में कहा, 'यूएनएचआरसी सीमापार आतंकवाद पर चुप रहती है। मानो उसे पड़ोसी देश (पाकिस्तान) की गतिविधियों से कुछ लेनादेना ही नहीं है।