चीनी में मंदा जारी : मौसम की मार से गुड़ तेज़

नई दिल्ली, 8 मार्च (एजेंसी): गत सप्ताह चीनी में मौसम खराब होने से लोकल व चालानी मांग ठप्प पड़ गयी। बड़ी वितरक मंडियों में होली की मांग पूरी होते ही मिलों से कारोबारी खरीद करने से पीछे हट गये, जिससे यूपी, महाराष्ट्र की मिलों ने 25/50 रुपए घटाकर व्यापार किया। मौसम की मार से पश्चिमी यूपी की मंडियों में गुड़ 40/50 रुपए प्रति 40 किलो बढ़ गया। जिससे यहां भी 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गयी। आगे मौसम साफ होने पर गुड़-चीनी में नरमी के ही आसार दिखाई दे रहे हैं।आलोच्य सप्ताह चीनी का उत्पादन अनुमान 200 लाख टन के करीब होने की खबर मिली। यह उत्पादन गत वर्ष की अपेक्षा इस्मा के मुताबिक काफी कम है। इन सबके बावजूद बाज़ार में रुपए की तंगी होने एवं पुरानी चीनी स्टॉक में ऊंचे भाव की फंसी होने से वितरक मंडियों में हाजिर माल की उपलब्धि बनी रही। यही कारण है कि होली जैसे बड़े त्यौहार के बावजूद यूपी महाराष्ट्र की मिलों में 25/50 रुपए घटकर 3160/3225 रुपए तक आरओ बनाये गये। बढ़़़िया चीनी 3270/3300 रुपए तक कुछ मिलों में बोल रहे  थे, लेकिन इन भावों में कोई व्यापार नहीं हुआ। चीनी का उत्पादन अनुमान कम बताकर कुछ सटोरिये टाइप के लोग कारोबारियों को फंसाते जा रहे हैं।