सरसों में 200 का और मंदा

नई दिल्ली, 9 मार्च (एजैंसी): ग्राहकी कमजोर होने के कारण हाल ही में सरसों के भाव 150 रुपए प्रति क्विंटल घट गये। भविष्य में 200 रुपए की गिरावट आ सकती है।  राजस्थान, उत्तर प्रदेश में नये सरसों की आवक शुरू होने से एक पखवाड़े के अंतराल में सरसों के भाव 150 रुपए घटकर 4050/4150 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 3700/3800 रुपए प्रति क्विंटल बोले गये। सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीएक्स में सरसों वायदा अप्रैल डिलीवरी में मंदे का रुख रहा। उक्त अवधि के दौरान सरसों तेल भी 300 रुपए घटकर 8550 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। जयपुर मंडी में भी उठाव न होने से सरसों के भाव 200 रुपए के लगभग टूटकर 4175/4200 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। अलवर मंडी में भी लूज में इसके भाव 4050/4100 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। सरसों का उत्पादन मुख्यत: राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार इत्यादि राज्यों में होता है। चालू सीजन के दौरान देश में सरसों की बिजाई 69.5 लाख हेक्टेयर में हुई है जो गत वर्ष की तुलना में कम है अनुकूल मौसम होने के कारण सरसों का उत्पादन 80 लाख टन के लगभग होने की संभावना है। हालांकि हाल ही में हुई राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में वर्षा व ओले पड़ने के कारण सरसों की फसल को नुकसान होने की संभावना है। वर्तमान हालात को देखते हुए नये मालों की आवक बढ़ने पर इसमें 200 रुपए क्विंटल की और गिरावट आ सकती है। उसके बाद बाजार ठहर सकता है।