सोनालीका कम्पनी द्वारा जंग-ए-आज़ादी यादगार (करतारपुर) को ट्रैक्टर भेंट

करतारपुर, 9 मार्च (अ.स.): पंजाब की प्रसिद्ध ट्रैक्टर कम्पनी सोनालीका इंटरनैशनल ट्रैक्टर लिमिटेड (होशियारपुर) द्वारा जंग-ए-आज़ादी यादगार (करतारपुर) को ट्रैक्टर भेंट किया गया। इस संबंधी कम्पनी के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल द्वारा विशेष तौर पर जंग-ए-आज़ादी यादगार का दौरा किया गया और उन्होंने 35 हज़ार पावर के ट्रैक्टर की चाबियां प्रमुख सचिव पर्यटन व सांस्कृतिक विभाग मामले पंजाब हुसन लाल व जंग-ए-आज़ादी यादगार की मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बरजिन्दर सिंह हमदर्द को सौंपी। इस अवसर पर जंग-ए-आज़ादी यादगार के सी.ओ. विनय बुबलानी, सांस्कृतिक विभाग पंजाब के डायरैक्टर एम.एस. जग्गी, कमेटी के सचिव डा. लखविंदर सिंह जौहल व उपाध्यक्ष सतनाम सिंह माणक व लवली ग्रुप के चेयरमैन व कमेटी सदस्य रमेश मित्तल, नरेश मित्तल व अन्य शख्सियतें मौजूद थीं। इसके बाद अमृत सागर मित्तल ने जंग-ए-आज़ादी यादगार की विभिन्न गैलरियां व विशेष तौर पर शहीदों व देशभक्तों की कुर्बानियाें संबंधी श्याम बैनेगल द्वारा बनाई गई फिल्म बड़ी दिलचस्पी से देखी और कहा कि यह यादगार यहां आने वाले लोगों व विशेषतौर पर हमारी नई पीढ़ी पर गहरा प्रभाव डालने वाली है। उन्होंने यह भी पेशकश की कि जंग-ए-आज़ादी यादगार के प्रचार संबंधी साहित्य प्रकाशित कर लोगों तक पहुंचाने के मामले में उनका ग्रुप हर प्रकार की सहायता करने के लिए तैयार है। हुसन लाल व डॉ. बरजिन्दर सिंह हमदर्द द्वारा अमृत सागर मित्तल का जंग-ए-आज़ादी यादगार पहुंचने और ट्रैक्टर भेंट करने के लिए विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया गया।